Online Business Ideas in Hindi
नमस्कार दोस्तों आजके ज़माने में इनकम करना कितना ज्यादा मुश्किल होगया हे यह सब जानते हें। कुछ लोग नौकरी करके पेसे income करनेकी फिरत में रहते हें तोह दूसरे किसम की कुछ लोग इंटरनेट पर Online Business Ideas in Hindi सर्च कर रहे हे। ताकि वह अपने खुदका स्टार्टअप शुरू करके independent source of income generate करसके। अर सबसे शानदार बात यह हे की ऐसे लोग हमेसा राजा की जिंदगी जीना चाहते हें क्यूंकि इनका साइकोलोग्य कहता हे की यह किसीकी गुलामी नहीं कर सकत। वैसे नौकरी करनेवालोंकी जिन्दाकि कीची बत्तर गुलाम की जिंदगी से कम नेही।
आजका दौर पैसोंका दौर हे। अगर आपके पास पेसे नहीं तोफिर समाज में इज़त, भोजन, कपडे, मकान कुछ भी नहीं। हर इंसान को पैसोंकी शाक्त जरुरत होती ही हे। क्यूंकि इंसान जानवर नहीं जोःकी सिर्फ भोजन केलिए अपना जिंदगी जिए। इसीलिए में आपकेलिए लेकर आया हूँ ऐसे १० trendy online business ideas in hindi जिसका उपयोग करके आप घर बेठे काम करसकते हें और हर महीने एक अच्छा खासा इनकम जेनेरेट करसकते हें।
आपको जानकर हैरानी होगी की इन काम की और एक खासियत यह हे की अगर आप student हें तब भी यह काम आप करसकते हें अर इसकेलिए आपको बील्कुल भी investment करनेकी जरुरतर नही। अगर investment की जरुरत हे भी बहत कम।
ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी
- Content Creation
- Content Re-Orientation
- Selling Pictures and Videos
- Digital Marketing
- Online Tutoring
- Video Editing
- Voice Artists
- Captcha Fill up
- Data Entry
- Online Typing
- Book Typing
- Photo Editing
- Cover Page Design
Content Creation
किसी भी तरहा का कंटेंट अपना writing skills का use करके आप सबसे बेहतरीन बनसकते हें तोफिर उसको content creation कहाजाता हे। यह content format इमेज, फोटो, वीडियो, ब्लॉग, जर्नल, याफिर article होसकता हे। अर एक शानदार बात यह हे की content creation हमेसा केलिए डिमांड में रहेगा। जबतक धरती रहेगी तब तक content creation market में on demand रहेगा। content creation job का सबसे बड़ा खासियत यह हे की दुनिआ की सभी language में यह बनाया जाता ह। जैसेकि हिंदी, बंगाली, ओड़िआ, तेलुगु, अंग्रेजी, तमिल, मलयालम, पर्शियन, जर्मनीज, मैंदोला इत्यादि। मनो या ना मानो सभी language का इस्तमाल content creation केलिए कियाजाता हे और यह content creation industry आगे चलके futuristic job होनेवाला हे।
Content Creation किसकेलिए आप कर सकते हें?
Blogs, Youtube Channel, Pinterest, Tumblr, Facebook Page etc केलिए आप content creation job करसकते हें। इसकेलिए आपको बहत सारे facebook page याफिर groups मिलजाएँगे जहाँ पर इसतरहा का लोग अपने channel , ब्लोग्स, websites केलिए content writer hire करते हें।
जिनको कंटेंट की जरुरत हे वह लोग पैर word २५ पेसे से लेकर ५० पेसे तक pay करते हें। यानिकि per 1000 words केलिए 250 rupees से लेकर 500 rupees तक की payment content creator को देते हें। अर आप यकीं नहीं मानेंगे 1000 words का content लिखने केलिए ज्यादासे ज्यादा आपको २ hours की समाये लगेंगे। इसतरहा अगर आप ४ content creation per day करलेते हें तोफिर एक दिन का एक हजार रुपया अर महीने का ३०००० रूपया इनकम कर सकेंगे। आजके दौर में ३०००० रूपया students केलिए बहत ज्यादा होता हे।
Business Name: | Content Creation |
Need Investments: | Rs 50000 |
Equipments: | Laptop/Computer, Photoshop, Mic |
Needs: | Small Office Space, Management Infrastructure, Team |
Content Re-Orientation
आप इंटरनेट पर हर रोज़ देख रहे होंगे लाखोंकी size पर content publish होरहा हे। एक report यह बहता हे की हर रोज़ ४० billion स्पैम pages को google detect करके deindex करवाता हें। एक बार सोचैतो सही अगर सिर्फ ४० बिलियन स्पाम पेजको गूगल अपने सर्च रिजल्ट से हटवाता हे तोफिर कितना सारा कंटेंट रोज़ इंटरनेट पर पब्लिश होरहा होगा। यह जोह स्पाम कंटेंट हे उसको modification करके पब्लिश करनेको Content Re-Orientation कहा जाता हे। पर Content Re-Orientation केलिए आपको १०० रूपया मिलेगा। जाहिरसि बात हे इस काम को करने केलिए ज्यादा म्हणत नहीं करना पड़ेगा। सिर्फ ३० minute के अंदर ही अंदर आप Content Re-ओरिएंटेशन काम को निपटा सकते हें।
इस काम को प्राप्त करने केलिए आप किसी youtube channel की admin को approach करसकते हें। याफिर फ़ीवरर, गुरु, Indeed जैसे websites पर अपना profile बनाकर portfolio जोड़सकते हें। जिसके चलते आपको आसानी से काम मिलजाएँगे। इस काम का सबसे शानदार बात यह हे की आप चाहे स्टूडेंट हो, housewife हो याफिर पार्ट टाइम जब की तलाश में हो हर कोई करसकता हे। लेकिन condition सिर्फ एक हे आपको एक specific Content industry का महारथ हासिल होना चाहिए। याफिर अच्छाखासा नॉलेज उस इंडस्ट्री की बारे में होना चाहिए।
- Read Also : गांव में पैसे कमाने के तरीके
- Related Content : Part Time Business Ideas in Hindi
Selling Pictures and Videos
Nature, Abstract, Landscape, Illustrations, Vectors जेसे photos अक्षर आप ऑनलाइन download करते हें। लेकिन kyaa आप जानते हें की आपको यह फोटो फ्री में कैसे मिलते हें ? दरअशल बात यह हे की ज्यादातर professional photographers ऐसे Ultra High Definition Quality Photo क्लिक करके Canva, Pixabay, Adobe Stock, Getty Images, Freepik जेसे websites पर पब्लिश करते हें। जिसके बदौलत हर डाउनलोड केलिए उनको पैसा मिलता हे। कुछ Professional Photographers ऐसे हें जोह की हर महीने २५ करोड़ से ज्यादा कमाते हें। उन्ह मेसे sandheep maheswari, Aiswariya Sridhar, Dayanita Singh बेस्ट हें।
कैसे शुरू करसकते हें ?
आपको Online Selling Pictures and Videos केलिए सिर्फ एक अच्छा सा क्यामेरा चाहिए अर उसका इस्तमाल करके photos क्लिक कीजिये अर ऊपर दियेगये websites पर अपना प्रोफाइल बनाकर अपलोड कर दीजिये। फिर देखिये कमाल।
Business Name: | Selling Pictures and Videos |
Need Investments: | Rs 100000 |
Equipments: | DSLR Camera, Laptop, Photoshop, 3d Graphics Design |
Necessity: | Office Space, Video Editor, Photo Editor |
Digital Marketing
पिछले २-३ साल के अंदर याफिर युंह कहें तोह jio sim मार्किट में आनेके बाद इंडिया के अंदर इंटरनेट का एक अच्छा revolution देखनेको मिला हे। फिर हम देखते हें की कोरोना महामारी के चलते कितने लोग बेरोजगार होगये। ८०% offline business बंद होगये। लेकिन भारत का रिपोर्ट यह बता रहा है की जब ज्यादातर लोग गरीबी सीमारेखा के निचे आगये तभी कुछ लोग ऐसे हे जोह की आमिर से अर आमिर बनगए। यह वह लोग हे जोःकी Online Business याफिर Ecommerce Business run कररहे थे।
Marketing क्या हे?
Digital Marketing Term को जानने से पहले यह जानलो की आखिर मार्केटिंग क्या हे ? किसीभी product को sell करना याफिर promote करनेकी काम को मार्केटिंग कहते हें। मार्केटिंग २ प्रकार का हे एक हे
- Traditional Marketing
- Digital Marketing
Traditional Marketing क्या हे ?
पुराने पद्धतिओंसे किसीभी product को promote करना याफिर sell करनेका तकनीकको ट्रॅडिसनाल मार्केटिंग कहते हें। Direct Call, Print Media, News Paper, Radio, Broadcast, Banner, Pamplate, Broachers etc traditional marketing अंतर्गत तकनीक हे। यह तकनीक को इस्तमाल करना ज्यादा खर्चीला काम हे। अर इसमें engagement भी बहत कम हे। लेकिन इसके बिपरीत digital marketing बहती अच्छा reliable, affordable, user-friendly, more engaging, more lead generation opportunity प्रदान करनेवाले तकनीक हे। तोफिर चलिए जानते हें डिजिटल मार्केटिंग क्या हे ?
Digital Marketing क्या हे ?
जिसप्रकार हमने ऊपर बताया था की किसीभी product को ऑनलाइन sell करना याफिर promote करनेका तकनीकको digital marketing कहते हें। Social media promotion, Video promotion, Blogs, E-journals, E-broachers, Email, E-banner ad, SEO, Web based advertisement, Multimedia message, आदि डिजिटल मार्केटिंग अंतर्गत तकनीक हे। जिसका इस्तमाल अभिसे लेकर future में बहत ज्यादा होनेवाला हे।
exports का मानना यह हे की आगे जाकर Online Business सबसे ज्यादा boom करेगा। लेकिन जोह भी लोग offline Business को Online Business पर शिफ्ट करेंगे उनकेलिए सबसे बड़ा प्रॉब्लम यह हे की वह लोह बिलकुल भी साइबर-friendly नहीं हे। जिसके कारन उनको फेसबुक एड्स रन करना नहीं आत। उनको market places create करना नहीं आता हे। एक छोटे से website की जरुरत हे ४-५ pages की। उनको वह बनाना नहीं आता हे। Gogle my business पर अपना Business लिस्ट करना अर claim करना नहीं आता।
इंस्टाग्राम, Facebook अर तमाम social media platforms accounts को handle नहीं कर पाते हें। इस मामले में अगर यह सारे काम आप उनको करके देसकते हें तोफिर definitely आप अपने केलिए एक बेहतरीन Business opportunity बनसकते हे।
यहाँ पर इस्सतरहअ का बिज़नेस करने केलिए आपको क्लाइंट तोह चाहिए। ऐसे में मेरा recommendation यह हे की आप बिलकुल भी दूर दूर मत भागिए। सबसे पहले अपने आजुबाजु में नजर डालिये। क्यूंकि झ प्रॉफिट आपको local market देसकता हे वैसा कोई अर नहीं देसकता।
इसीलिए आप अपने लोकल मार्किट के अंदर delivery देनेवाला बिज़नेस जैसेकि laundry, boutique, Taxi driver, travel एजेंसी, book store इत्यादि पर जाकर उनको एप्रोच कर सकते हें। अर आप उनको की benefits बातसकते हें। जिसके चलते definitely वह आपको projects देदेंगे।
Business Name: | Digital Marketing |
Needs Investment: | 100000 |
Equipments: | Computer System (6 Units), Mobile Phones, |
Necessity: | Digital Marketing Expert Team, Web Developer, Work Space |
Online Tutoring Business Ideas in Hindi
कुछ लोग ऐसे होते हें जोह की दूसरोंको बहत अचे तरीके से सीखा सकते हे। अगर app उन्ही हो तोफिर यह job आपकेलिए हे। आप अदम्य, Unacademy, यूट्यूब, Bada Business जेसे प्लेटफार्म पर कुछ भी ऑनलाइन ट्युसन देसकते हें। Yoga, Digital Marketing, Blogging, Recipe, Gym, Business oriented tips, किसीभी topic जिसमे आपका नॉलेज हो वह आप लोगनको सीखा सकते हें video के माध्यम से। यकीं मानिये आपकेलिए audience और viewers के कमी बिलकुल भी नहीं हे।
Business Name: | Online Tutor |
Need Investment: | Rs 5000 |
Equipment: | Laptop, Work Space |
Necessity: | Work Space, Online Promotion |
Wedding Video Editing
अगर आपको professional video editing के बारे में पता हे तोफिर किसीभी Youtube channel admin को contact करके अपना video sample भेजसकते हें। यकीन मानिये आपको day 1 से earning start होजायेगा। अगर कोई Youtuber मना भी कर रहा हे तभी भी आप news channel वालोंको कांटेक्ट करसकते हें। वह तुरंत ही आपको नौकरी की offer देंगे।
Digital Marketing, Youtube Video Marketing, Blogging आदि ऑनलाइन सबसे आछा बिजनेस माना जाता हे।
Online Tuition, Book Selling, Affiliate Marketing आदि बिज़नेस घर बैठे शुरू करें तोफिर आछा ख़ासा प्रॉफिट मिलसकता हे।
वेबसाइट, यूट्यूब च्यानल याफिर ब्लॉग के जरिये आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू करसकते हें। इसकेलिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ ५००० रूपया खर्च करके यह कारोबार आप शुरू कर सकते हें।
एक छोटा सा वेबसाइट का निर्माण करके आप ऍनका खुद का बिजनेस शुरू करें। सोचनी कुछ नहीं होगा उसकेलिये प्रयास करना जरुरी हे।
Fast food Shop, Chai ki dukan, Book store, Bittle Shop, Samose Shop, Patanjali Store etc कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस हे। जफ की आपको हर रोज़ १००० से लेकर ३००० तक की मुनाफा देगा।
Business Name: | Wedding Video Editing {ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी} |
Need Investments: | Rs 25000 |
Equipment: | Computer/Laptop, DSLR Camera, Electricity Connection, Heavy Internet Speed |
Necessity: | Work Space for Office, Special budget for online promotion |
Voice Artists
Film Industry, News, Youtube Channel, Video Marketing के अंदर सबसे ज्यादा voice artist की जरुरत पड़ती हे। यहाँ पर पर रिकॉर्डिंग आपको लगभग २००० से लेकर ४००० तक की पेमेंट मिलती हे। अगर आप स्टूडेंट हे और अलग अलग awaaj निकलने में माहिर हे तोफिर यह ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी आपकेलिए हे। हलाकि इस काम केलिए आप both ऑनलाइन अर ऑफलाइन कर सकते हे। लेकिन depend करता हे आप के ऊपर। अगर आप उसको एक बिज़नेस की तरह लेंगे तोफिर घर बैठकर काम करेंगे अर आप उसको नौकरी की हिसाब से लेंगे तोफिर स्टूडियो को जाना पड़ेगा। लेकिन अगर आप स्टूडियो पर जाएंगे तोफिर आपको जरूर ज्यादा पैसा मिलेगा मुकाबले ऑनलाइन।